Smith and Kohli currently hold the top two positions respectively in ICC Test rankings and have been consistent across formats for a while now. The two stalwarts of modern-day cricket will collide once again when India touchdown in Australia later this year. The four Tests of the series will be played at Gabba, Adelaide Oval, MCG and the SCG respectively starting December 3. “His willingness to improve and get better. His body seems to have transformed over time and he looks so fit and powerful. said Steve smith about Kohli.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. स्टीव स्मिथ ने कहा है कि वो कोहली के बड़े फैन हैं और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक दूसरे के खिलाफ खेलने के उत्सुक हैं. दरअसल, इस साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बड़ी सीरीज होने जा रही है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहाँ तीन मैचों की वनडे, टी20 और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके अलावा भारत एडिलेड में डे-नाईट टेस्ट मैच भी खेलने वाली है. इस बार में स्टीव स्मिथ ने कहा है कि उनकी टीम को एडवांटेज मिलेगा. स्मिथ ने कहा, 'हमने भारत की तुलना में दिन-रात्रि के अधिक टेस्ट खेले हैं जो शायदा फायदे की स्थिति हो सकती है."
#SteveSmith #ViratKohli #TeamIndia